
मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव स्थित छतरीपुर मजरा में दहेज को लेकर विवाहिता के उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के अंतहिया गांव निवासी अशोक प्रजापति पुत्र रामनिहोर ने 21 जुलाई को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नामजद आरोपित राहुल प्रजापति पुत्र श्रीराम और गीता देवी पत्नी श्रीराम को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
