
हमीरपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के बौखर गांव में 23 दिन पहले हुई सामुदायिक शौचालय की केयरटेकर की हत्या का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। जांच में देरी से नाराज परिजनों ने रविवार को अपने घर के दरवाजे पर चल-अचल संपत्ति बिकाऊ है का पोस्टर चस्पा कर गांव छोड़ने की बात कही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह मामला 20 सितंबर का है, जब बौखर गांव की 55 वर्षीय केयरटेकर शीला रानी की हत्या उनके घर में कर दी गई थी। शव औंधे मुंह पड़ा मिला था। हाथ-पैर बंधे थे। पुलिस ने गला दबाकर हत्या की आशंका जताई थी। वारदात के समय शीला घर पर अकेली थीं, जबकि उनके पति नंदराम चित्रकूट दर्शन के लिए गए हुए थे। हत्या के 23 दिन बीत जाने के बाद भी जब मामले का कोई खुलासा नहीं हुआ तो मृतका शीला रानी के पति नंदराम ने घर के दरवाजे पर संपत्ति बेचने का पोस्टर लगाकर रोष जताया। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ प्रयागराज चले गए। मृतका की दो बेटियां रेलवे और पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जबकि तीन अन्य बेटियां शादीशुदा हैं। परिवार के पलायन की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक भी गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि पांच दिन में घटना का खुलासा नहीं हुआ, तो वे मुख्यमंत्री से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। इस बीच, सीओ सरीला राजेश पांडे ने रविवार को बताया कि अब तक 25 से 30 संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हैं और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
————–
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
