West Bengal

भाजपा-माकपा को झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल

तृणमूल में शामिल लोगों को पार्टी का झंडा थमाते विधायक

जलपाईगुड़ी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा और माकपा दोनों दलों को जबरदस्त झटका लगा है। राजगंज ब्लॉक के पानीकौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत देवेंद्रपुर बूथ से माकपा, भाजपा व पिछले पंचायत चुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। रविवार को राजगंज विधायक खगेश्वर राय ने पार्टी का झंडा थाम कर सभी को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया। इस दौरान राजगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी, राजगंज की महिला सभानेत्री सरबानी धारा सहित अन्य स्थानीय नेता मौजूद थे।

विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में विकास की धारा से जुड़ने के लिए लोग पार्टी में शामिल हो रहे है। पार्टी से जुड़ने वालों लोगों के साथ मिलकर विकास कार्य करेगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top