

जयपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बुधवार को हेरिटेज निगम की ओर से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी के नेतृत्व में बड़ी चौपड़ पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत निकाली गई तिरंगा रैली में आस पास के 500 से अधिक स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही। इस दौरान छात्रों ने देख भक्ति और स्वच्छता के नारे लगाकर आसमान को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान हेरिटेज निगम के सफाई कर्मियों ने भी हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता का नारा लगाकर आमजन को सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।
इस संबंध में किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत बड़ी चौपड़ से एक तिरंगा रैली निकाली गई। रैली हवामहल से शुरू होकर बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए वापस बड़ी चौपड़ पर आकर संपन्न हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में निगम कर्मी और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली में बच्चों ने तिरंगा हाथ में थाम देशभक्ति नारे लगाए और स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस दौरान रैली का व्यापारियों ने भी सहयोग किया और बाजार में सफाई रखने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
—————
(Udaipur Kiran)
