Bihar

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सैकड़ो गर्भवतियों की हुई जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सैकड़ो  गर्भवतियों की हुई जांच, उमड़ी महिलाओं की भीड़

बेतिया, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष कैंप का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। इस सम्बन्ध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को लगने वाले इस विशेष कैंप में काफ़ी महिलाओं की भीड़ देखी जा रहीं है। कैंप के दौरान सैकड़ों महिलाओं की जांच की गई। चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के अलावा उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित परामर्श दिया गया। चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार के सेवन के बारे में भी जानकारी दी गई।

जीएमसीएच की उपाधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। सुरक्षित व सामान्य प्रसव को बढ़ावा देने के लिए उनकी जांच की गई। शिविर में जांच कर रहे मेडिकल टीम ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी, ब्लड, यूरिन, एचआईवी, ब्लड ग्रुप, बीपी, हार्ट-बीट आदि की जांच की। गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के बाद जरूरी चिकित्सा परामर्श भी दिया गया । उन्होंने बताया कि प्रसव पूर्व महिलाओं की जांच, प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाती है।

प्रसव पूर्व जांच के अभाव में उच्च जोखिम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती। इससे प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है। जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top