Haryana

नारनौल आईटीआई में सैंकड़ों लोगों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आईटीआई में शपथ लेते हुए।

नारनौल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को नारनौल के स्थानीय आईटीआई मैदान में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैंकड़ों नागरिकों ने एक साथ नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ ली। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने बताया कि यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी सामाजिक संगठन, संस्थाएं और सरकारी विभाग अपने-अपने स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा जा सके।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें। उन्होंने बताया कि कोई भी नागरिक सेवा विभाग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना शपथ पत्र आसानी से डाउनलोड कर सकता है। यह शपथ पत्र लोगों को नशे से दूर रहने के उनके संकल्प की याद दिलाएगा।

इस पहल का उद्देश्य युवाओं और समाज के अन्य वर्गों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक स्वस्थ तथा नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम अनिरुद्ध यादव तथा नगराधीश डॉ मंगलसेन के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top