
रांची, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा संघ और सेंटर फॉर साइट, रांची की ओर से रविवार को अग्रसेन भवन सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने किया।
शिविर में रांची शहर सैकड़ों लोगों ने मधुमेह, बीपी और आंखों की जांच कराई। इस अवसर पर सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा संघ चिकित्सा और सेवा के क्षेत्र में समाजसेवा से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक माह ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की जरूरत है।
अग्रवाल ने कहा कि ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ग्रामीण इलाकों में जाकर जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों के वितरण का कार्य मानव सेवा का उत्तम उदाहरण होगा।
मौके पर डॉ मधु ने बताया कि 40 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को नियमित रूप से आंखों की जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरी सब्जियों का अधिक सेवन आंखों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। शिविर का संचालन उपमंत्री प्रमोद सारस्वत ने किया।
इस अवसर पर शत्रुघ्न लाल गुप्ता, रमेश चंद्र शर्मा, विनोद जैन, श्याम सुंदर गोयल, ललित पोद्दार, अशोक पुरोहित सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar