Uttar Pradesh

वाराणसी में पिशाच मोचन कुंड की सैकड़ों मछलियों ने दम तोड़ा

पिशाच मोचन कुंड में मरी मछलियां (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से वाराणसी के पिशाच मोशन में पिंड दान के लिए आ रहे लोगों द्वारा कुंड में फेंकी गई गंदगी से मछलियों की मौत हो रही है। पिंडदान के लिए लोगों ने कुंड में पूजन सामग्री, पन्नियां, फूल, अन्न इत्यादि फेंका है, जिससे कुंड बेहद गंदा हो उठा है। इस गंदगी के प्रभाव में आकर सैकड़ों मछलियों ने दम तोड़ दिया है।

पिशाच मोचन निवासी अरविंद ने बताया कि पिंड दान करने के लिए आने वाले लोगों के कुंड में डाले जाने वाले तमाम चीजों से कुंड का पानी केमिकल युक्त होता है, जिससे मछलियां दम तोड़ देती हैं। बीते वर्ष भी इस तरह की स्थिति हुई थी, तभी हजारों मछलियां मर गई थी। इसके बावजूद इस वर्ष जिला प्रशासन ने कोई सावधानी नहीं बरती है। नगर निगम के कर्मचारी तो केवल कुंड के आसपास साफ सफाई रखते हैं। कुंड के भीतर की सफाई तो जिला प्रशासन ही कराने में सक्षम है।

पिशाच मोचन के पंडा समाज के पदाधिकारियों ने मांग की है कि जिला प्रशासन और नगर निगम अभिलंब कुंड की सफाई की तैयारी करें। जिससे और भी मछली ना मरने पाएं। साथ ही कुंड की शीघ्रता से शुद्धिकरण भी हो। मरी हुई मछलियों को कुंड से बाहर निकाला जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top