Jharkhand

धूमधाम से मना श्री श्याम मंदिर का 171वां श्री श्याम भंडारा, सैकड़ों भक्त हुए शामिल

आयोजन में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालुगण

रांची, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 171वां श्री श्याम भंडारा धूमधाम से आयोजित हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर आचार्यों द्वारा पूजा-अर्चना से हुई और इसके बाद मंदिर में भोग अर्पित कर महाप्रसाद वितरण किया गया।

श्री श्याम मित्र मंडल ने इस मौके पर यह घोषणा की कि रविवार 21 सितंबर को अश्विन अमावस्या महास्नान अनुष्ठान और शारदीय नवरात्र में मां भगवती की पूजा व दुर्गा पाठ का आयोजन किया जाएगा। मंडल के महामंत्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि हर भंडारे की तरह इस बार भी भक्तों को पुरी, आलू-कद्दू की सब्जी, बुंदिया, भुजिया, खीर और चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक परंपरा ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा का प्रतीक भी है।

भंडारे में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू मौजूद रहे। इससे पहले मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी और निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने संयुक्त रूप से भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी। आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी के स्वर से मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो उठा।

आयोजन में अशोक लड़ियां, श्यामसुंदर शर्मा, कुमुद अग्रवाल, सच्चिदानंद लाल, खुशबू गर्ग, अंकुर गर्ग, प्रियंका अग्रवाल, डॉ. अंकित स्वस्ति, इदा गर्ग, श्रवण ढांढनिया, राजेश ढांढनिया, अनुज मोदी, पव मारू, कमलेश सावा, वेद भूषण जैन, अंकित कुमार, कृष्णा कुमार, संकेत चौधरी, मनोज खेतावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top