
रांची, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 172वां भव्य श्री श्याम भंडारा आयोजित किया गया। भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, उपाध्यक्ष अशोक लड़िया, निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सरावगी और विश्वनाथ नारसरिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने भोग अर्पित कर भजन संकीर्तन किया।
नवरात्र पर्व पर मंदिर में प्रतिदिन दुर्गा पाठ और आरती की जा रही है। आगामी मंगलवार को श्री सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ होगा।
मौके पर सैकड़ों भक्तों ने आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी के भजनों में स्वर मिलाए। खाटूनरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम और गुरुजनों को भोग लगाकर महाप्रसाद तैयार किया गया। प्रसाद में वेजिटेबल पुलाव, आलू-चना दाल, लौकी सब्जी, केसरिया जलेबी, खीर और चूरमा शामिल था।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
