
रांची, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । रांची के हरमू में श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 170वां भव्य भंडारा आयोजित किया गया।
इस दौरान पूरे मंदिर परिसर में खाटूनरेश की जय, श्याम बाबा की जय सहित अन्य के जयघोष से वातावरण भक्तिमय रहा। श्रद्धालुओं को भंडारे में दाल-बाटी-चूरमा, चौखा और खीर-चूरमा का विशेष प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर परिसर और आसपास की सड़कों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। लगभग ढाई हजार से अधिक सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा-अर्चना और पोशाक बागा सेवा से हुई, जिसमें अमित मनीषा अग्रवाल ने बाबा श्याम सहित देवी-देवताओं को नवीन पोशाक अर्पित की।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने कहा कि श्याम भक्ति और सेवा भावना का यह आयोजन समाज को जोड़ने का काम करता है। इस परंपरा को निरंतर बनाए रखना ही सबसे बड़ी साधना है।
मंडल अध्यक्ष गोपाल मुरारका ने बताया कि लगातार 170वें भंडारे का आयोजन भक्तों की सेवा भावना का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हर बार की तरह इस बार भी हजारों भक्तों ने बाबा श्याम के प्रसाद का आनंद लिया।
महामंत्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि भक्तों की सेवा ही हमारी सबसे बड़ी साधना है। भंडारे का प्रसाद पूरी शुद्धता और परंपरा के साथ तैयार किया गया।
इस अवसर पर मंडल पदाधिकारी अशोक लड़ियां, मनोज खेतान, विश्वनाथ नारसरिया, श्यामसुंदर शर्मा, विष्णु चौधरी, प्रवीण सिंघानिया, अनुज मोदी, पवन केडिया, कमलेश साव सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया, बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
