Uttar Pradesh

गड़ई नदी का तटबंध टूटा, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, ग्रामीणों का प्रदर्शन

जमालपुर के जादोपुर महोगनी गांव के पास टूटा गड़ई नदी का टूटा तटबंध
बंधी प्रखंड वाराणसी के खिलाफ गडई नदी पर प्रदर्शन करते ग्रामीण

मीरजापुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जमालपुर क्षेत्र के महोगनी जादोपुर गांव के पास शुक्रवार देर रात गड़ई नदी का तटबंध टूट जाने से सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बाढ़ के पानी में डूब गई। अचानक आई बाढ़ से जादोपुर गांव के बियार बस्ती सहित कई इलाकों में पानी भर गया।

ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध टूटने की सूचना बंधी प्रखंड वाराणसी के एक्शन और जेई को दूरभाष पर दी गई, लेकिन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। पानी का दबाव इतना अधिक था कि प्राथमिक विद्यालय जादोपुर का परिसर जलमग्न हो गया और उसकी चाहरदीवारी भी गिर गई।

शनिवार सुबह भी जब विभागीय अमला मौके पर नहीं पहुंचा, तो नाराज ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि तटबंध की समय-समय पर निगरानी और मरम्मत की जाती, तो यह हादसा टल सकता था।

विभागीय सहायता के अभाव में ग्रामीणों ने स्वयं घंटों की मशक्कत के बाद तटबंध को अस्थायी रूप से बांधने में सफलता पाई। उनका कहना है कि यदि रात में बारिश हो जाती तो हालात और भी भयावह हो सकते थे।

भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह ने घटना की जानकारी चुनार विधायक अनुराग सिंह को दी और बाढ़ पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की।

प्रदर्शन में बच्चा त्रिपाठी, परशुराम तिवारी, नर्मदेश्वर त्रिपाठी, डब्लू त्रिपाठी, सचाऊ बिंद, गोपाल बिंद, संजय तिवारी, बृजेश तिवारी, अरुण सिंह, लल्लन बियार, रामलोचन बिंद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

————-

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top