
सोनीपत, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में बड़वासनी गांव के कोरी वाले खेतों में ड्रेन टूटने से सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न
हो गई। इस घटना से परेशान किसानों ने जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में खेतों
में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया।
शनिवार
को जिला पार्षद ने बताया कि ड्रेन की समय पर सफाई न होने और पाइपलाइन बंद होने के कारण
पानी का दबाव बढ़ा, जिससे कई स्थानों पर ड्रेन टूट गई। इसके चलते खेतों में पानी भर
गया और किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। उन्होंने कहा कि लगातार नुकसान झेल रहे किसानों
को अब तक मुख्यमंत्री की ओर से कोई राहत नहीं मिली है। इस लापरवाही से अन्नदाता गहरी
परेशानी में हैं और सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। सरकार तुरंत विशेष गिरदावरी
करवाकर किसानों को प्रति एकड़ एक लाख रुपये मुआवजा प्रदान करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन
की लापरवाही और कुंभकरणी नींद के कारण किसानों की मेहनत पानी में डूब गई। अगर समय रहते
ड्रेन की सफाई करवा दी जाती, तो यह भारी नुकसान टल सकता था।
उन्होंने
प्रशासन से यह भी मांग की कि जिन ठेकेदारों ने ड्रेन की सफाई का कार्य किया, उनकी निष्पक्ष
जांच करवाई जाए और दोषी पाए जाने पर ठेकेदारों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी
कार्रवाई की जाए। किसानों का कहना है कि वे खुद खेतों में खड़े होकर फसल बचाने का प्रयास
कर रहे हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इस मौके पर कर्मवीर, पप्पू, जयपाल,
कुलदीप, राजवीर और राजीव मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
