
शिमला, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रामपुर उपमण्डल की शिगंला पंचायत क्षेत्र में हेलीपैड के समीप इंसानी खोपड़ी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्रधान ने पुलिस थाना रामपुर को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार जांच में स्पष्ट हुआ कि यह खोपड़ी किसी मनुष्य की है। खोपड़ी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद पुष्टि की कि यह खोपड़ी इंसान की है। इसके बाद मामले को आगामी विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई नई दंड प्रक्रिया संहिता (BNSS) की धारा 194 के तहत की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खोपड़ी किसकी है और यहां कैसे पहुंची। घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं और लोग पूरे मामले की सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
