Assam

दक्षिण सालमारा में भारी मात्रा में अवैध सोना जब्त, तीन गिरफ्तार

Three Held with Large Quantity of Illegal Gold Seized in South Salmara.

दक्षिण सालमारा (असम), 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिले की पुलिस ने सोमवार तड़के एक विशेष अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में अवैध सोना, नकदी और हथियार बरामद किए। पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने सबसे पहले नगांव निवासी गुलज़ार हुसैन को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक सोने की बिस्कुट, 2,32,000 नकद और एएस 34-0455 नंबर की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सोनारपाड़ा गांव से उमर फारुक और सुमन अली नामक दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

उनके घरों की तलाशी के दौरान 1.88 लाख नकद बरामद किया गया। पुलिस ने मानकाचर निवासी राकेश कोठारी के घर से भी दो सोने की बिस्कुटें जब्त कीं, हालांकि वह फरार है।

एक अन्य तलाशी अभियान में पुलिस ने मुफीदुल इस्लाम के घर से करीब 10 तोला वजन का टूटा हुआ सोने का बिस्कुट और अन्य अवैध सोने के आभूषण बरामद किए। गिरफ्तार सभी आरोपितों को आगे की पूछताछ के लिए मानकाचर थाना ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

——————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश