नई दिल्ली, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के करोल बाग के पदम सिंह रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। यह शोरूम 10209/10 नंबर बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित है और यहां कपड़ों से लेकर किराना तक के सामान की बिक्री होती है।
चार मंजिला इस इमारत में आग लगने के बाद मौके पर दमकल विभाग की 13 गाड़ियां तुरंत पहुंचीं। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।
बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त शोरूम में कुछ कर्मचारी मौजूद थे। फिलहाल एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है और प्राथमिकता सभी लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करना है।
फिलहाल दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
