नाईक ने लिखा कृषि मंत्री भरणे को पत्र
मुंबई, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिंधुदुर्ग जिले में लगातार हो रही बेमौसम बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान की हालत बदतर हो गई है। इस संबंध में शिवसेना (यूबीटी) के पूर्व विधायक वैभव नाईक ने कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे को पत्र लिखकर नुकसान का पंचनामा करने और पीड़ित किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है।
नाईक ने अपने पत्र में लिखा है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और तूफ़ान जैसी स्थिति बनने के कारण सिंधुदुर्ग जिले में भारी बेमौसम बारिश हो रही है। धान की महत्वपूर्ण फसल पक चुकी है और कटाई का काम चल रहा है। लगातार बेमौसम बारिश के कारण धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान बर्बाद हो गए हैं। इस साल 15 मई से बारिश शुरू हुई है। धान की रोपाई में ही भारी बारिश के कारण आधी फसल ही उग पाई थी। इसके कारण किसानों को कम मात्रा में धान की खेती करनी पड़ी। अब 100 से 130 दिनों की अवधि वाली धान की फसल पूरी तरह पक चुकी है।
नाईक के अनुसार अब तक 150 दिनों तक बारिश हो चुकी है। धान की फसल की कटाई का समय बीत चुका है। फिर से बेमौसम बारिश होने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। नाईक ने मांग की है कि किसानों को हुए नुकसान को गंभीरता से लेते हुए सिंधुदुर्ग के जिला कलेक्टर और जिला कृषि अधीक्षक को फसल नुकसान का तुरंत पंचनामा करने का आदेश दिया जाना चाहिए। किसानों को अधिकतम मुआवजा दिया जाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार