RAJASTHAN

देवनारायण मंदिर से विशाल ध्वज यात्रा का शुभारंभ

देव नारायण के जयघोष के साथ निकली ध्वज यात्रा

जयपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । चांदपोल स्थित पुरानी बस्ती के देवनारायण मंदिर से सोमवार को बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ विशाल ध्वज यात्रा रवाना हुई। यात्रा की शुरुआत महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज, महापौर कुसुम यादव एवं सौम्या गुर्जर द्वारा मुख्य रथ की पूजा-अर्चना के बाद हुई। पूजा के पश्चात भगवान देवनारायण की जयकारों के बीच ध्वज यात्रा को रवाना किया गया।

यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु ध्वज लेकर शामिल हुए। भक्तजन भजन-कीर्तन गाते, नाचते और भगवान देवनारायण के जयघोष करते हुए यात्रा के साथ चल रहे थे। भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था और वातावरण धार्मिक आस्था एवं उल्लास से सराबोर हो गया। ध्वज यात्रा के जयपुर शहर में प्रवेश करने पर जगह-जगह पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं एवं गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं का फूलों की वर्षा, माल्यार्पण और भव्य स्वागत कर यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाकर यात्रा का अभिनंदन किया गया।

संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में भगवान देवनारायण की महिमा का प्रसार करना और युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों से जोड़ना है। इस यात्रा के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारा और धार्मिक आस्था का संदेश दिया जा रहा है। यात्रा जयपुर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आगे बढ़ेगी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अगस्त को निवाई के जोधपुरिया में पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top