Maharashtra

धारावी में लगी भीषण आग

मुंबई, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के धारावी इलाके में सायन-माहिम लिंक रोड के पास शनिवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि घटना रेलवे ट्रैक के पास होने से वेस्टर्न रेलवे की सेवाएं प्रभावित हुईं।

मुंबई के धारावी सायन-माहिन लिंक रोड के पास माहिम फाटक के पास नवंरग कंपाउंड में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर से ही देखीं जा सकती थीं। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही दादर, बीकेसी, बांद्रा और शिवाजी पार्क फायर स्टेशन से दमकलकर्मियों की टाम को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

आग लगने का कारण और कितना नुकसान हुआ है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। जहां आग लगी थी, वह रेलवे ट्रैक के पास है। इस बीच 60-फीट रोड पर यातायात में दिक्कत आई। पश्चिम रेलवे के अनुसार रेल सेवा पर असर पड़ा. बांद्रा और माहिम के बीच पांच लोकल ट्रेनें प्रभावित हुईं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार