HimachalPradesh

भारत एवं नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन

मंडी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रहाकुमारीज द्वारा 22 से 25 अगस्त तक भारत एवं नेपाल में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका की 18वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय संस्थान मंडी शाखा की प्रभारी बी.के. सुशीला बताया कि इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारीज द्वारा इस अवसर पर भारत एवं नेपाल में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन 22 से 25 अगस्त के बीच किया जाएगा। यह आयोजन दादी जी के स्नेह, एकता, त्याग, तपस्या एवं सेवा की भावना समाज में पुनः जागृत करने का माध्यम बनेगा।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में मंडी जिला में 6 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, यह शिविर मंडी, भंगरोटू, सुंदरनगर, रिवालसर, सरकाघाट तथा जोगिंद्रनगर में आयोजित किए जाएंगे। मंडी में रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारी के भ्यूली स्थित संस्थान सद्भावना भवन में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के ब्लड बैंक के सहयोग से होगा।

उन्होंने बताया कि रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा उनके जलपान व भोजन की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने बताया कि रक्तदान एक महादान है। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि वह इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुण्य अर्जित करें। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के लिए व्यक्ति मोबाईल नंबर- 9882130626, 9817154671, 9459628585 तथा 8988095476 पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top