RAJASTHAN

हुबली स्पेशल ट्रेन के पांच ट्रिप बढ़ाए

jodhpur

जोधपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेलवे ने त्योहार पर ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए हुबली-भगत की कोठी-हुबली फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में पांच ट्रिप की बढ़ोतरी की है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि 07359/07360 हुबली-भगत की कोठी-हुबली फेस्टिवल वीकली स्पेशल की संचालन अवधि में हुबली से 2, 9, 16, 23 व 30 नवंबर तक (पांच ट्रिप) और भगत की कोठी से 4, 11, 18, 25 नवंबर और 2 दिसंबर तक (पांच ट्रिप) का विस्तार किया जा रहा है। पांच ट्रिप के लिए पहले से संचालित इस ट्रेन का आवागमन में संचालन समय यथावत रहेगा। उपरोक्त अवधि में ट्रेन हुबली से प्रत्येक रविवार और भगत की कोठी से मंगलवार को प्रस्थान करेगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top