HimachalPradesh

मंडी में एचआरटीसी के वॉशर बॉय की ड्यूटी पर करंट लगने से मौत

एचआरटीसी वर्कशाप सौली खड्ड मंडी।

मंडी, 30 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी की सौली खड्ड स्थित वर्कशाप में एक कर्मचारी की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9.30 एच.आर.टी.सी. की वर्कशाला में वॉशर बाॅय की पद पर कार्यरत पवन सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी अरठीं तहसील बल्ह जिला मंडी डयूटी पर तैनात था, तो अचानक करंट लगने से वे वहां पर एकत्रित बारिश के पानी में गिर गया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल के डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पवन सिंह की जुलाई महीने में सेवानिवृत्ति थी। सेवानिविृत्ति से एक महीने पहले ड्यूटी में करंट लगने से मौत हो गई।

ए.एस.पी. मंडी सागर चंद्र ने बताया कि एच.आर.टी.सी. के वॉशर बॉय की करंट लगने से मौत हुई है। मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top