मंडी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और निजी उद्यमों को प्रचार का सुलभ माध्यम उपलब्ध करवाने की दिशा में नई पहल शुरू की है। निगम ने अब अपनी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों से जारी थर्मल पेपर टिकटों, पीडीएफ ई-टिकटों और मोबाइल एप्लीकेशन पर विज्ञापन की सुविधा आरंभ कर दी है।
मंडी मंडल के मंडलीय प्रबंधक उत्तम सिंह ने बताया कि एचआरटीसी की यह पहल संसाधनों के प्रभावी उपयोग, जन जागरूकता और आर्थिक सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि निगम का विस्तृत परिवहन नेटवर्क प्रतिदिन लगभग 5 से 6 लाख यात्रियों को सेवाएं प्रदान करता है। ऐसे में यह सुविधा विज्ञापनदाताओं को सीधे बड़े वर्ग तक पहुंच का अवसर देगी। सरकारी विभाग इस माध्यम से अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर सकेंगे, वहीं निजी कंपनियां भी अपने उत्पादों और सेवाओं को बड़े स्तर पर प्रस्तुत कर पाएंगी।
मंडलीय प्रबंधक ने बताया कि विज्ञापन टिकट के ऊपरी व निचले हिस्से पर, पीडीएफ ई-टिकट पर, मोबाइल ऐप के पुश नोटिफिकेशन के रूप में और थर्मल पेपर रोल के पीछे की ओर प्रकाशित किए जा सकेंगे। मोबाइल ऐप पर 15 सेकंड का पूर्ण स्क्रीन विज्ञापन प्रदर्शित होगा, जिसे यात्री 5 सेकंड के बाद बंद कर सकेंगे।उत्तम सिंह ने कहा कि विज्ञापन की दरें भी बजट-अनुकूल रखी गई हैं। टिकट पर विज्ञापन की दर 0.10 से 0.15 रुपए प्रति इंप्रेशन, पीडीएफ ई-टिकट पर 0.50 रुपए प्रति इंप्रेशन, मोबाइल ऐप पर एक रुपए प्रति इंप्रेशन और थर्मल पेपर रोल पर 10 रुपए प्रति इंप्रेशन तय की गई है। न्यूनतम ऑर्डर 25 हजार रुपये से शुरू होता है, जबकि थर्मल पेपर रोल विज्ञापन के लिए न्यूनतम राशि 5 लाख रुपए है।
उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञापन केवल पूर्व भुगतान पर ही प्रकाशित किए जाएंगे। इच्छुक संस्थाओं को आवेदन के साथ विज्ञापन सामग्री, अवधि और अंतिम डिज़ाइन निगम को उपलब्ध करवानी होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
