शिमला, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी के पेंशनरों को अब तक सितंबर महीने की पेंशन नहीं मिल पाई है। 26 तारीख बीत जाने के बावजूद पेंशन जारी न होने से हजारों पेंशनरों को रोजमर्रा का खर्चा और दवाइयों की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है। आराम करने की उम्र में भी पेंशनरों को सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आवाज उठानी पड़ रही है।
राज्य में लगभग 8 हजार एचआरटीसी पेंशनरों को हर महीने पेंशन मिलने में देरी हो रही है। पेंशनरों का कहना है कि पिछले एक साल से पेंशन समय पर नहीं मिल रही, जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। पेंशनरों ने शिमला में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही पेंशन जारी नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संघ के राज्य अध्यक्ष देवराज ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने अगस्त की पेंशन भी 30 तारीख को दी गई थी और इस बार 26 सितम्बर तक पेंशन नहीं मिली है। इसके अलावा दो साल से मेडिकल बिलों का भुगतान लंबित पड़ा है। एरियर और डीए का पैसा भी अभी तक जारी नहीं हुआ है। ठाकुर ने कहा कि मार्च 2024 के बाद सेवानिवृत्त हुए एचआरटीसी कर्मचारियों को तो अब तक एक रुपये भी पेंशन नहीं मिली है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जीवन भर नौकरी करने के बाद आज पेंशनरों को अपने हक के लिए सरकार के सामने बार-बार हाथ फैलाने पड़ रहे हैं। सरकार केवल झूठे वादे कर पेंशनरों को लटकाने का काम कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पेंशन जारी करने की स्पष्ट तारीख तय नहीं की तो पेंशनर आंदोलन को और उग्र करेंगे और सचिवालय का घेराव करने से पीछे नहीं हटेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
