धर्मशाला, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।एच.आर.टी.सी. मंडल धर्मशाला के डी.एम. पंकज चड्ढा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एच.आर.टी.सी.) बस टिकटों, ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल व मोबाइल ऐप पर विज्ञापन प्रदर्शित कर अपनी आय को बढ़ाएगा। वीरवार को एच.आर.टी.सी. मंडलीय कार्यालय धर्मशाला में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चड्ढा ने बताया कि इस नई विज्ञापन सुविधा से निगम की आर्थिकी सुधरने के साथ स्थानीय उपक्रमों, संस्थानों व सरकारी विभागों को कम लागत पर एक व्यापक स्तर पर विज्ञापन पहुंचाने का मौका मिलेगा।
डी.एम. ने बताया कि इसमें विज्ञापनदाता अपनी इच्छा के अनुसार एक स्थानीय क्षेत्रीय बस डिपो से लेकर मंडल व पूरे प्रदेश भर में अपने विज्ञापन को पहुंचाने के लिए एच.आर.टी.सी. के समक्ष विज्ञापन संदेश दे सकता है। इसके साथ ही इस विज्ञापन सुविधा को आगे जनता तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स लगवाकर जानकारी भी सांझा की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
