
मंडी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कुल्लू से शिमला जा रही पथ परिवहन निगम की बस बुधवार सुबह औट टनल में खड़े एक ट्क से टकरा गई जिस कारण से बस व ट्रक के चालक सहित कुल छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल नगवाईं में दाखिल करवाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना औट में तहत बुधवार सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस जो कुल्लू से शिमला जा रही थी जब औट टनल से गुजर रही थी तो इसका चालक बस से अपना नियंत्रण खो बैठा। टनल में किसी कारण से खड़े एक ट्क के साथ यह बस जा टकराई। इस कारण से बस व ट्क के चालकों समेत 6 लोग घायल हो गए। इनमें राम दयाल पुत्र चमारू नाम गांव भड़ोल, डाकघर भराड़ू तहसील जोगिंदरनगर जिला मंडी, ज्योति प्रकाश पुत्र अच्छर सिंह गांव शिल्हीखड्ड डाकघर कुफरी, तहसील पधर जिला मंडी, खरनू राम पुत्र कौला राम गांव सिहणू हणोणी तहसील बालीचौकी जिला मंडी, चालक एचआरटीसी राजीव पुत्र अमर नाथ गांव व डाकघर चांदपुर बिलासपुर , ट्क चालक अमर सिंह पुत्र बली राम गांव व डाकघर मोड़ तहसील करसोग जिला मंडी व रमेश लाल पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल गांव व डाकघर जिया तहसील भुंतर जिला कुल्लू हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
आरंभिक तौर पर इस दुर्घटना का कारण तेज गति व लापरवाही से बस को चलाना माना जा रहा है। टृृक व बस को इस दुर्घटना में बड़ी क्षति पहुंची है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
