Uttrakhand

एचआरडीए ने शुरू किया प्ले तो राइज स्कॉलरशिप प्रोग्राम

उपाध्यक्ष अंशुल सिंह
प्ले टू राइज प्रोग्राम

हरिद्वार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण के साथ ओवर ब्रिज के नीचे बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं। इन स्थानों का सदुपयोग कर हरिद्वार में खेलों को बढ़ावा मिले इस दृष्टि से

हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण(एचआरडीए) ने नई पहन करते हुए आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए प्ले टू राइज़ स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है। इस योजना के तहत बच्चों को फुटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन की एक वर्ष तक मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।

बच्चों के चयन के लिए ट्रायल्स 27 जुलाई को शाम 4:00 बजे हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा में आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी +91 9045821555 या +91 9045831555 पर कॉल कर पंजीकरण कर सकते हैं।

उपाध्यक्ष आईएएस अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया गया है। इसी क्रम में आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए प्ले टू राइज प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस पहल का उद्देश्य खेलों में छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण का अवसर देना है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top