Jammu & Kashmir

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ से एचआरएके व पीएचडी चैंबर का प्रतिनिधिमंडल मिला

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ से एचआरएके व पीएचडी चैंबर का प्रतिनिधिमंडल मिला

जम्मू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नव-नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्या से होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन, कटरा (एचआरएके) और पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू रीजन चैप्टर (पीएचडीसीसीआईजे) के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर तीर्थयात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि और उनके ठहराव की अवधि बढ़ाने से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में एचआरएके अध्यक्ष एवं पीएचडीसीसीआईजे चेयरमैन राकेश वज़ीर, चेयरमैन श्याम लाल केसरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र केसरी, उपाध्यक्ष अजय कोटवाल, निशांत शर्मा, विवेक शर्मा, सचिव रमनिक नवाड़ा और कार्यकारी सदस्य नीरज जामवाल शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ को सुझावों का संकलन सौंपते हुए आशा व्यक्त की कि इनके लागू होने से कटरा सहित पूरे जम्मू-कश्मीर की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

राकेश वज़ीर ने प्रति वर्ष आने वाले लगभग एक करोड़ श्रद्धालुओं को शिवखोरी, नौ देवी, बाबा धंसार, पटनीटॉप, भद्रवाह और कश्मीर घाटी जैसे अन्य धार्मिक व पर्यटन स्थलों की ओर मोड़ने के लिए ढांचागत विकास और प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने कटरा नगर को स्वर्ण मंदिर और चांदनी चौक पुनर्विकास की तर्ज पर सुसज्जित करने, भूमिगत वायरिंग, सफाई व्यवस्था और सौंदर्यीकरण की आवश्यकता बताई। प्रतिनिधिमंडल ने बाणगंगा घाटों के विस्तार व विकास, वहाँ आरती प्रारंभ करने, भवन, संजी छत और कटरा में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं, बीपी जांच केंद्रों की स्थापना तथा वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और रोगियों के लिए हेलिकॉप्टर टिकटों में 25 प्रतिशत आरक्षण की मांग रखी।

श्याम लाल केसरी ने स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर ‘कर सेवा’ की अवधारणा पेश की और कटरा में होटल उद्योग की सुरक्षा के लिए नए सरकारी/श्राइन बोर्ड आवासीय प्रोजेक्ट रोकने का सुझाव दिया। वहीं वीरेन्द्र केसरी और निशांत शर्मा ने जलापूर्ति योजना का शीघ्र क्रियान्वयन, कटरा-शिवखोरी हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को केवल इंटरमॉडल स्टेशन से जोड़ने की मांग की। अन्य सदस्यों ने मीडिया सहयोग, फिल्म उद्योग से जुड़ाव, ऑनलाइन श्रद्धा-चित्रों की निःशुल्क उपलब्धता, पर्यटन मेलों में भागीदारी और आसपास के धार्मिक स्थलों के प्रचार पर बल दिया। वैश्या ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि बैठक में उठाए गए प्रत्येक बिंदु पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top