Uttar Pradesh

महिलाओं के लिए एचपीवी वैक्सीन का नया टीका विकसित:आनंदीबेन पटेल

151d4608db3aea69fc5b659d3403ec09_1244858162.jpg
d70e605e861f1235ba20240e2d306038_1489399126.jpg

—प्रदेश की राज्यपाल ने 150 नए आंगनवाड़ी केंद्रों को किट दिया,होमियोपैथी चिकित्सा को बढ़ावा देने पर बल

वाराणसी,06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा ​कि

महिलाओं में एचपीवी वैक्सीन का एक नया टीका विकसित किया गया है । जिसे 26 वर्षों तक की महिलाओं को लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि देश के 50 प्रतिशत कैंसर के केस उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं। जिसको पूर्ण तरीके से खत्म करने के लिए सभी प्रयास हम सभी को करने होंगे। राज्यपाल सोमवार को यहां कमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित आंगनवाड़ी केंद्रों के किट वितरण समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि लगातार महिलाओं, बच्चियों, गर्भवती महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे हैं। अपने गुजरात के पुराने कार्यकाल के दौरान 1998 में किए गए प्रयासों को बताया। उन्होंने कहा कि मां बनने वाली बेटियों के हीमोग्लोबिन को चेक करने, पौष्टिक आहार का सेवन, मां के गर्भ में पहले महीने से नौवें महीने तक पल रहे शिशु के विकास पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है। गर्भ संस्कार जैसे कार्यक्रम आयोजित कर आंगनवाड़ी केंद्रों में पूरा चार्ट लगाएं, जिससे कि महिलाओं को किस महीने में बच्चे का कौन सा अंग विकसित होगा इसकी जानकारी हो सके। राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केंद्रों तथा प्राथमिक विद्यालय में होमियोपैथी चिकित्सा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। गांवों में महिलाओं, बच्चियों के सुरक्षा के लिए सम्मेलन लगातार आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।

— विभिन्न नए कार्यक्रमों का शुभारम्भ,एमओयू हस्ताक्षर

कार्यक्रम में राज्यपाल ने विभिन्न नए कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। एमओयू हस्ताक्षर हुए। जिसमें 150 नए आंनगवाड़ी केन्द्रों को आंगनबवाड़ी किट वितरण, बटन दबाकर ई-साथी प्लेटफार्म का शुभारम्भ, आंगनवाड़ी अवसंरचना के लिए आईसीडीएस एवं वाटर एड इण्डिया के मध्य एमओयू , स्कूल कोडिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ, निवेश सखी कार्यक्रम का शुभारम्भ, डीसीएनआरएलएम और अटल इंक्यूबेशन सेन्टर (बीएचयू) के बीच एमओयू, चौकाघाट एवं दुर्गाकुण्ड स्वास्थ्य केन्द्रों में दी गयी डायलिसीस मशीनों का उद्घाटन, एचपीवी टीकाकृत बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण रहा। कार्यक्रम में महापौर अशोक तिवारी ने भी विचार रखा।

—नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 500 महिलाओं को स्टॉक मार्केट के बारे में देगा जानकारी

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्वागत भाषण दिया। सीडीओ ने बताया कि अब तक 1815 केंद्रों को किट वितरण करके उनको संतृप्त किया गया है। आज गर्भवती महिलाओं के लिए ई-साथी, पालना से पाठशाला समेत अन्य नए कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लगभग 500 महिलाओं को स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी देने के साथ उनको ट्रेनिंग भी देगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ तथा पुस्तक देकर स्वागत किया। राज्यपाल ने दस आंगनवाड़ी केंद्रों को किट वितरण कर उन्हें सम्मानित भी किया । कार्यक्रम में राज्यपाल ने जिले के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के कार्यों की सराहना की और आगे भी इसी तरह करते रहने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top