Bihar

नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड में 385 छात्राओं को की गई एचपीवी का टीका

छात्राओं को टीकाकरण करते स्वास्थ्यकर्मी

नालंदा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड अंतर्गत स्थानीय बाजार स्थित तीन विद्यालयों में आज बुधवार को एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग की कुल 385 छात्राओं को टीका लगाया गया।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी ने बताया कि छात्राओं की पहले आरबीएसके टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग की गई।

इसके बाद उन्हें एचपीवी का टीका लगाया गया।टीकाकरण में पीएम केंद्रीय विद्यालय में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार शर्मा (आरबीएसके), मध्य विद्यालय हरनौत में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिनेशनाथ गुप्ता, तथा लोयला स्कूल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार के साथ अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।पीएचसी के एमओआईसी डॉ. सिन्हा ने बताया कि यह टीका चार प्रकार के ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से सुरक्षा प्रदान करता है और सर्वाइकल कैंसर से बचाव में अत्यंत कारगर है।

उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसे इस टीकाकरण से 90 प्रतिशत तक रोका जा सकता है। इसके लिए स्कूलों में जागरूकता शिविर भी लगाया गया जिसमें छात्राओं को टीके के फायदे और कैंसर से बचाव की जानकारी भी दी गई। मौके पर फार्मासिस्ट ललित कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top