HimachalPradesh

करवाचौथ को और भी खास बनाएगा एचपीटीडीसी, होटल में ठहरने वाले कपल को 10 प्रतिशत की विशेष छूट

एचपीटीडीसी मुख्यालय धर्मशाला।

धर्मशाला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुहागिनों के त्योहार करवा चौथ व्रत को लेकर जहां महिलाओं में खासा उत्साह रहता है वहीं इस मौके को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) और भी खास बनाने जा रहा है। एचपीटीडीसी द्वारा इस खास अवसर पर टूरिज्म के होटल में ठहरने वालेकपल के लिए विशेष छूट दी जा रही है। एचपीटीडीसी ने 9 और 10 अक्टूबर को इनके होटल में ठहरने वाले कपल के लिए जहां 10 प्रतिशत की विशेष छूट रखी है, वहीं व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए मुफ्त में सरगी और पूजा की थाली फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा व्रत में इस्तेमाल की जाने वाली अन्य जरूरत की चीजें पेमेंट पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

होटल प्रबंधन द्वारा इस दौरान व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए 10 अक्टूबर की रात व्रत तोड़ने के बाद विशेष व्रत थाली भी उपलब्ध करवाई जाएगी। हालांकि इसके लिए उन्हें पेमेंट करना होगा।

एचपीटीडीसी के महाप्रबंधक अनिल तनेजा ने बताया कि करवा चौथ का मौका महिलाओं के लिए एक खास मौका होता है। ऐसे में पर्यटन निगम ने उनके इन पलों को और भी खास बनाने का निर्णय लेते हुए निगम के होटलों में ठहरने वाले कपल के लिए 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। इसके अलावा व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए मुफ्त में सरगी और पूजा की थाली फ्री में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह छूट 9 और 10 अक्टूबर को दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top