मंडी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एचपीजीबी और एम-स्वास्थ लगाएंगे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक ने टेलीमेडिसिन कंपनी एम-स्वास्थ के साथ मिलकर एक मानवीय पहल की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत हाल ही में बादल फटने से प्रभावित बगसैड़ और थुनाग क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर स्थानीय नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच, डॉक्टर परामर्श, और फ्री दवाइयां उपलब्ध कराएगा। इस पहल का उद्देश्य प्रभावित लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा देना है। ये शिविर बग्स्याड में 21 जुलाई और थुनाग शाखा में 22 जुलाई को होंगे।
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमैन राजेंद्र सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की सेवा करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। हम इस पहल के माध्यम से ज़रूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं एम-स्वास्थ के क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप पराशर ने कहा कि हम एचपीजीबी के साथ मिलकर उन लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रहे हैं, जिनकी ज़रूरतें इस समय सबसे अधिक हैं। सभी स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
