
मंडी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, शाखा रिवालसर की ओर से ग्राम पंचायत बरस्वान के गांव पनोलू में जन सुरक्षा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शाखा प्रबंधक जगदेव कुमार तथा जूनियर क्लर्क खेम राज ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सबसे पहले साइबर धोखाधड़ी से बचाव और सुरक्षित बैंकिंग उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इसके अलावा बैंक अधिकारियों ने फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, बचत खाते की विशेषताएँ, किसान ऋण, गृह ऋण तथा अन्य सहकारी बैंकिंग सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए बैंक द्वारा समय-समय पर ऐसे जागरूकता शिविर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
–
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
