मंडी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । अगर आपके पास हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य की सुख समृद्धि एवं आत्मनिर्भरता के लिए कुछ सुझाव हैं तो हमें अपने सझाव दीजिए। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि हिमाचल के निर्माण में आमजन के बहुमूल्य विचार और सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला द्वारा समृद्ध हिमाचल-2045 शीर्षक के अंतर्गत एक ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली जारी की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि इस प्रश्नावली के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों, विभिन्न संस्थानों तथा हिमाचली प्रवासी समुदाय से उनके विचार, आकांक्षाएं और नवाचार आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 17 प्रश्नों पर आधारित यह सर्वेक्षण 26 अगस्त, 2025 तक उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए इच्छुक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट himachal.nic.in/samridhhimachal पर लॉगइन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान द्वारा जारी वेब लिंक और क्यूआर कोड के माध्यम से भी गूगल फॉर्म पर सीधे अपने विचार व सुझाव साझा किए जा सकते हैं।
अपूर्व देवगन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे प्रदेश की तरक्की और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव, आकांक्षाएं और नवाचार ऑनलाइन माध्यम से अवश्य साझा करें।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
