Uttrakhand

विज्ञान संकाय में बिना लैब विद्यार्थी कैसे करें शोध

Pt-bd pandey parisar

बागेश्वर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंडित बीडी पांडेय परिसर के विज्ञान संकाय में स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग लैब की सुविधा नहीं है। इसके चलते विद्यार्थी संबंधित विषयों के शोध कार्य नहीं कर पा रहे हैं।

प्रत्येक कक्षा के लिए परिसर में मानकों के अनुसार लैब की सुविधा नहीं है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए पर्याप्त प्रयोगशालाएं नहीं होने के चलते उन्हें शोध कार्य में दिक्कत हो रहो हैं।

इसके अलावा परिसर में रसायन विज्ञान की लैब में रसायनों की कमी से लघु शोध में दिक्‍कतें आ रही हैं। यहां तक कि प्रयोगशाला में जरूरी गैस और गैस पाइप लाइन भी नहीं है।

लैब कक्षों में स्मार्ट बोर्ड आदि की भी कमी है। भौतिक विज्ञान की लैब में भी अधिकवर उपकरण नहीं होने से एक बार में पांच ही विद्यार्थी शोध कार्य कर सकते हैं। छात्रों का कहना है कि भूगोल विभाग की लैब में पर्याप्त उपकरण तो हैं, लेकिन प्रयोगशाला का कक्ष नहीं होने के चलते एक कक्ष में यह उपकरण अस्त व्यस्त पड़े हुए हैं।

पंडित बीडी पांडेय परिसर बागेश्वर के निदेशक डॉ गिरिश चंद्र साह ने बताया कि परिसर में मानकों के अनुसार कक्षों और प्रयोगशालाओं की कमी है। परिसर में छह लैब और 10 कक्षों के लिए प्रस्ताव शासन के पास भेजा है जिसके जल्द पास होने को उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top