
जयपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दीपोत्सव के अवसर पर आवासन मंडल प्रदेश भर की समस्त अपनी परियोजनाओं में स्ट्रीट लाइटिंग, पानी व अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करेगा। इसको लेकर आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने निर्देश दिए है। बुधवार को आवासन मंडल मुख्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई गई। बैठक में सचिव गोपाल सिंह, उप सचिव अशोक कुमार,मुख्य अभियंता-प्रथम अमित अग्रवाल , मुख्य अभियंता मुख्यालय टी .एस. मीना , मुख्य अभियंता प्रतीक श्रीवास्तव, वित्तीय सलाहकार रोहताश यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।
बैठक में आवासन आयुक्त ने कहा कि परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुरु होने से पहले ही सड़क, पानी, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। उन्होनें सख्त निर्देश दिए कि अधिकारी या अभियन्ता विकास कार्यो में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित करें। साथ ही टेस्टिंग लैब में खुद अपने समक्ष सेम्पल की जांच करवाए। उन्होनें कहा कि निर्माण से आवंटन होने तक प्रत्येक प्रोजेक्ट में संवेदनशीलता से कार्य किया जाए। शहरी सेवा शिविर में अधिकाधिक लोगों को किया जाए लाभान्वित डॉ शर्मा ने निर्देश दिए कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाए जा रहे शहरी सेवा शिविरों में सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए । वहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए । योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिले । नई योजनाओं ने चिन्हित करें भूमि डॉ. शर्मा ने मण्डल की आवासीय योजनाओं का प्रदेशभर में विस्तार करने के उद्देश्य से जिलों में भूमि चिन्हित एवं अवाप्त करने के प्रस्ताव मुख्यालय प्रेषित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अभियंता फील्ड में जाकर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनों के प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही, प्रीमियम प्रॉपर्टी और बुधवार नीलामी के प्रस्ताव भी अविलम्ब तैयार किए जाए। साथ ही उन्होंने खाली मकानों के शीघ्र ऑक्शन करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नवीन आवासीय योजनाओं के संबध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अभियंता जमीन को अवाप्त करने से पहले कोस्ट बेनेफिट अध्ययन सुनिश्चित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
