

गोरखपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । एसडीएम सदर द्वारा विरासत गलियारा के मकानों दुकानों जमीनों की रजिस्ट्री लेखपालों द्वारा कछुआ चाल से कराए जाने पर संबंधित को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि दिए गए दायित्व का निर्वहन करते हुए विरासत गलियारे के जद में आने वाले मकानों दुकानों जमीनों का रजिस्ट्री त्वरित गति से कराने का कार्य करें । जिससे व्यापारियों और आम जनता को बेहतर सुविधा मिल सके।
इस परियोजना के तहत कुल 833 मकान और दुकानों जमीनों की रजिस्ट्री होनी है। जिनमें से 550 दुकानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। शेष 283 दुकानों मकानों की रजिस्ट्री बची है इन सभी 833 जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य कछुआ चाल से कराए जाने पर एसडीएम सदर दीपक कुमार गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को निर्देशित किया कि अगर रजिस्ट्री करानें में किसी प्रकार की अड़चन आती है तो अवगत कराया जाए। जिससे उस अड़चन को समाप्त कर रजिस्ट्री कराया जाए।
एसडीएम दीपक कुमार गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी और तहसील अधिकारियों से कहा कि रजिस्ट्री प्रक्रिया को त्वरित और सुचारू रूप से 833 मकान और दुकानों के साथ साथ जमीनों का रजिस्ट्री एक साथ शुरू करने का आदेश दिया, ताकि परियोजना समयबद्ध पूरी हो सके सड़क चौड़ीकरण से व्यापारियों को व्यवसाय में सहूलियत और आम जनता को आवागमन में आसानी होगी। एसडीएम ने जोर देकर कहा कि परियोजना में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लेखपालों को निर्देश दिया कि काश्तकारों से समन्वय स्थापित कर रजिस्ट्री जल्द पूरी कराने में अपना योगदान दे ।जिससे परियोजना गोरखपुर के विकास और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित हो सके।
बैठक में नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडेय नायब तहसीलदार देवेन्द्र यादव नायब तहसीलदार नीरू सिंह पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, कानूनगो और लेखपाल मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
