ENTERTAINMENT

‘हाउसफुल-5’ ने बॉक्स ऑफिस पर 150 का आंकड़ा पार किया

हाउसफुल-5

अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘हाउसफुल-5’ देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी एंटरटेनर 6 जून को रिलीज हुई थी। अब रिलीज के 10वें दिन की कमाई सामने आ गई है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘हाउसफुल 5’ ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 153.75 करोड़ रुपये हो गया है। इस फिल्म को करीब 225 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल 5’ का सामना कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ से हो रहा है।

‘हाउसफुल-5’ फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा जैसे कई सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म में खासतौर पर अक्षय और रितेश की जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग को दर्शकों से भरपूर सराहना मिल रही है। इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट में नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, फरदीन खान, चंकी पांडे और डिनो मोरिया भी शामिल हैं।

——————–

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top