Jharkhand

झारखंड विधानसभा: हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित

विधानसभा की फाइल फोटो

रांची, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने शोर शराबे और हंगामा के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने सूचना के तहत कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें वोट देने का अधिकार दिया है लेकिन भाजपा इस मताधिकार से लोगों को वंचित करना चाहती है। उन्होंने भाजपा पर तीसरी दरवाजे से सत्ता पर काबिज होने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार से एसआईआर को वापस लेने की मांग की और नारेबाजी करने लगे। उनके साथ सत्ता पक्ष के अन्य विधायकों ने भी नारेबाजी की।

वहीं विपक्ष के विधायक भी बेल में आकर हंगामा करने लगे और पोस्टर लेकर आसन के समक्ष लहराने लगे।

मार्शल ने सभी विधायकों से पोस्टर ले लिया।

इसके पूर्व सदन की कार्यवाही सुबह 11.08 बजे शुरू हुई, जबकि हंगामा के चलते 11.15 बजे विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top