Chhattisgarh

धमतरी :प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से उजियारा हुआ घर

सोलर पैनल क साथ खड़े हुए ललित कुमार कश्यप।

धमतरी, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी रामबाग निवासी ललित कुमार कश्यप के घर की छत पर लगे प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के 3 किलोवाट सोलर पैनल ने उनके जीवन में नई ऊर्जा और आर्थिक राहत ला दी है। अब उनके घर का मासिक बिजली बिल शून्य आ रहा है और परिवार के सदस्य संतोष की मुस्कान के साथ दिन गुजार रहे हैं।

ललित कुमार बताते हैं, “पहले हर महीने बिजली बिल आने का डर रहता था, अब बिल जीरो आता है। बिजली कटने या बिल बढ़ने की चिंता नहीं रहती। सूरज की रोशनी से हमारा घर सचमुच रोशन हो गया है।”

उनके अनुसार, पंखे, लाइट, फ्रिज और टीवी जैसी घरेलू जरूरतें सोलर ऊर्जा से आराम से चल रही हैं। वे आगे कहते हैं, “अब हम निश्चिंत होकर टीवी देखते हैं। दिनभर पैनल से बनी बिजली इन्वर्टर को चार्ज रखती है और शाम में भी जरूरत की सारी चीजें चल जाती हैं।”

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ, सस्ती और निरंतर बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना से न केवल घरेलू खर्चों में कमी आई है, बल्कि परिवारों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की भावना भी बढ़ी है। ललित कुमार ने कहा, “हम जैसे मध्यमवर्गीय परिवार के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। बचत बढ़ी है, पर्यावरण को भी लाभ हो रहा है, और घर के हर सदस्य के चेहरे पर संतोष है।” सोलर पैनल से प्राप्त बिजली न सिर्फ घरेलू उपयोग पूरा कर रही है, बल्कि कार्बन उत्सर्जन में कमी कर के पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दे रही है। इससे स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा मिलता है और सतत विकास की ओर कदम बढ़ते हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ने यह साबित कर दिया है कि इच्छाशक्ति और नीतियों के माध्यम से सूरज की रोशनी से भी घरों का अंधेरा मिटाया जा सकता है। ललित कुमार जैसे हजारों लाभार्थियों की मुस्कान इस योजना की वास्तविक सफलता का परिचायक है — अब उनका घर केवल बिजली से नहीं, आत्मनिर्भरता की उजली रोशनी से भी जगमगाता है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा