HimachalPradesh

भारी बारिश से चंबा के सूताह गांव में मकान क्षतिग्रस्त, महिला और पुरुष की मौत

चम्बा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला चंबा की ग्राम पंचायत चढ़ी के सूताह गांव में रविवार बीती रात भारी बारिश के चलते एक मकान के पीछे से भारी पत्थर गिरने से घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता मुहैया करवाई गई। स्थानीय विधायक डॉ. जनक राज ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।

विधायक ने लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि असुरक्षित या क्षतिग्रस्त मकानों में लोग न रहें और किसी भी खतरे की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

ग्रामीणाें ने भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही त्वरित राहत व सहायता कार्यों की सराहना की है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि और जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है। प्रशासन ने यह भी कहा है कि क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।

————————-

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top