Jammu & Kashmir

माछवा गांव में अचानक आपदा से मकान क्षतिग्रस्त, परिवार सुरक्षित

जम्मू,, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । बनी तहसील के चांदल पंचायत के माछवा गांव में अचानक आई आपदा ने एक परिवार की जिंदगी बदल दी। गांव में एक मकान भारी नुकसान से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन परिवार के सदस्य किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। घर के अंदर रखा सारा सामान पूरी तरह तबाह हो गया।

सबसे मार्मिक दृश्य तब देखने को मिला जब छोटे-छोटे बच्चे अपने टूटे-फूटे घर के मलबे में किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खोजते नजर आए। उनके मासूम हाथों में धूल और आंखों में मायूसी साफ झलक रही थी। बिना किताबों के उनकी पढ़ाई ठप हो गई है, और यूनिफॉर्म के बिना स्कूल लौटना भी मुश्किल हो गया।

प्रशासन की ओर से राहत सामग्री पहुंचाई गई, लेकिन पीड़ित परिवार का कहना है कि यह मदद उनकी जिंदगी पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त नहीं है। इस बीच, बनी के विधायक डॉ. रामेश्वर सिंह भी गांव पहुंचे और परिवार का हालचाल जाना। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर संभव मदद जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी।

मकान के मालिक देवराज ने कहा कि यह सिर्फ एक घर नहीं था बल्कि उनकी 30 साल की मेहनत थी जिसे प्रकृति ने कुछ ही क्षणों में छीन लिया। पीड़ित परिवार की बेटी काजल देवी ने भी मलबे में बिखरे पन्नों को समेटते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि उन्हें नया घर, किताबें और बच्चों के लिए यूनिफॉर्म उपलब्ध करवाई जाए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top