Haryana

फरीदाबाद में बारिश से ढहा मकान, कार हुई क्षतिग्रस्त

मलबे में दबी क्षतिग्रस्त कार का दृश्य

फरीदाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिछले तीन दिन से लगातार जोरदार वर्षा होने से अब मकान गिरने लगे हैं। बनियावाड़ा में चतुर्भुजी मंदिर के पीछे वाली गली में राहुल नामक व्यक्ति के मकान का छज्जा अचानक गिर गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति के मरने व चोट लगने की खबर नहीं है। गली में खड़ी कृष्ण वशिष्ठ की कार मलाबा के नीचे दबने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। यदि इस दौरान कोई व्यक्ति गली में होता तो वह हादसे का शिकार हो सकता था। थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह का कहना है कि कार मालिक ने शिकायत नहीं की है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top