Chhattisgarh

परियोजना प्रशासक के व्यवहार से छात्रावास अधीक्षक परेशान

परियोजना प्रशासक से परेशान छात्रावास अधीक्षक पूर्व जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव को ज्ञापन सौंपते हुए।

धमतरी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । छात्रावास अधीक्षक संघ धमतरी के पदाधिकारियों ने सोमवार को परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना नगरी के कार्यशैली एवं व्यवहार से परेशान होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। छात्रावास अधीक्षकों ने तीन दिन के भीतर संबंधित अधिकारी को जिले से नहीं हटाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।

छात्रावास अधीक्षक अखिलेश चंद्राकर, चंद्रभान साहू, गजेंद्र कुमार साहू एवं मनीषा ठाकुर ने आरोप लगाया है कि परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना नगरी प्रज्ञान सेठ द्वारा सभी छात्रावास अधीक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। वे कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं। उनका काम परियोजना में निर्माण कार्य देखना है, लेकिन वे सभी छात्रावास में जाकर आडिट कर रहे हैं। नगरी उनका मुख्यालय है, उनको वहां बैठना चाहिए। लेकिन वे धमतरी में आकर मुख्यालय खोल लिए है। आज दो महिला अधीक्षक को कैश बुक लेकर बुलाएं है। जबकि यह उनका काम नहीं है। छात्रावास जाकर अधीक्षकों को धमकाते हैं, जो काम अधीक्षकों के हाथ में नहीं है, उस काम को करने के लिए दबाव भी बनाया जा रहा है।

संघ की मांग है कि उनको धमतरी जिले से तत्काल हटाया जाएं। तीन दिन का अल्टीमेटम दिए है। नहीं हटाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस दौरान जिला पंचायत कार्यालय में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता खूबलाल ध्रुव से इन छात्रावास अधीक्षकों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिस पर खूबलाल ध्रुव ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। और इस विषय को लेकर कलेक्टर से चर्चा करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में लीलाशंकर साहू, कविलास ध्रुव, अंबिका मरकाम, जी एस मरकाम, बसंती कुंजाम, राजकुमारी मंडावी, उर्मिला मरकाम, कुलदीप साहू सहित अन्य छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top