West Bengal

खुद को तकनीशियन बताकर चुराए अस्पताल के उपकरण, आरोपित गिरफ्तार

बिष्णुपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से लाखों रुपये के चिकित्सा उपकरण चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनारपुर निवासी समीर मंडल एक अप्रैल को खुद को तकनीशियन बताकर अस्पताल में घुसा और महंगे लेप्रोस्कोपिक उपकरण लेकर फरार हो गया। चार महीने की लंबी तलाश के बाद, पुलिस ने बुधवार को उसे सोनारपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। चोरी का सामान उसके घर से बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि समीर ने पहले भी कालना और डोमकल अस्पतालों में इसी तरह की चोरियां की थीं और उन सामानों को बेचने में सफल रहा था। हालांकि, वह बिष्णुपुर से चुराए गए उपकरणों को बेचने में असफल रहा। उसे गुरुवार को बिष्णुपुर महकमा अदालत में पेश किया गया और छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मकसूद हसन के अनुसार, जांच में अस्पताल में हुई पिछली चोरियों में भी उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top