
मीरजापुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के सहसपुरा गांव के पास वाराणसी–मीरजापुर मार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लगभग रात साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है। अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतकों की पहचान चुनार के सोनउर गांव निवासी 28 वर्षीय दीपक कुमार सिंह पुत्र शिवदत्त सिंह तथा अदलहाट क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी 27 वर्षीय अजय पटेल पुत्र शिवकुमार सिंह के रूप में हुई है। हादसे में अजय के साथ बाइक पर बैठे खजुरौल के विक्रांत और परशुरामपुर के रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। दीपक के चचेरे भाई अविनाश कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार सभी युवक अदलहाट में एक वैवाहिक समारोह से लौटकर सोनउर वापस जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मृतक दीपक अपने परिवार में दो बहनों के बीच अकेला भाई था और उसकी शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी। वह विद्युत विभाग में मीटर रीडिंग का कार्य करता था। पुलिस ने शवों काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है । पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा