West Bengal

कर्सियांग में भयावह सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, छह घायल

कर्सियांग में भयावह सड़क हादसा

कर्सियांग, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनादा समीप आठ माइल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त के चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों के नाम अरुण मुखिया और अभिमन्यु प्रसाद है। जबकि घायलों के नाम सौरभ प्रसाद, अरुण प्रसाद, अमित प्रसाद, चन्दन शाह, शरण मुखिया और मीना मुखिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी से यात्रियों को लेकर दार्जिलिंग की तरफ जा रही एक वाहन गुरुवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग- 110 अंतर्गत आठ माइल समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही जोरबंगलो पुलिस थाना, सोनादा आउट पोस्ट, सोनादा ट्राफिक पुलिस एवं अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद सभी को रेस्क्यू किया। घायलों को इलाज के किए सोनादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के बाद उन्हें दार्जिलिंग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां, उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जीटीए के डिप्टी चेयरमैन राजेश चौहान ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top