Assam

हाजो में भीषण सड़क दुर्घटना : दो छात्राओं की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

दुर्घटना में हिरन की मौत, बाइक सवार तीन घायल

कामरूप (असम), 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । असम के हाजो क्षेत्र के सानियादी में शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हाे गया। तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्यूशन के लिए जा रही तीन छात्राओं को कुचल दिया। हादसे में दो छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो वाहन तेज गति से आ रहा था और नियंत्रण खो देने के बाद सड़क किनारे चल रहीं छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो गए और बोलेरो वाहन को आग के हवाले कर दिया।

इस घटना की सूचना मिलते ही हाजो पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश