Uttar Pradesh

उम्मीद जगी है, घुघरौना बाबा को जल्द मिलेगा उनका स्थान – पार्षद इंद्रेश

पार्षद इंद्रेश फाइल फोटो

वाराणसी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में पार्षद इंद्रेश के संघर्ष के बाद घुघरौना बाबा को जल्द उनका स्थान मिलने की उम्मीद जगी है। वार्ड 69 आदिविशेश्वर के घुघरानी गली के मकान नम्बर, सीके 40/44 जो निगम के राजस्व के रिकार्ड में बतौर जनता कूप करमुक्त दर्ज है, किन्तु मौक़े पर कुआँ गायब है। उक्त कुआँ केवल कुआँ नहीं है अपितु यह घुघरौना बाबा का स्थान भी है। जिनके नाम पर वाराणसी की प्रसिद्ध घुघरानी गली का नाम पड़ा है।

पार्षद इंद्रेश जिन्होंने वाराणसी में हिंदुत्व के एजेंडे पर कई बार संघर्ष किया है। घुघरौना बाबा के स्थान के संबंध में उन्होंने हिंदुस्थान समाचार को बताया कि घुघरौना बाबा जो घुघरानी गली के डीह बाबा है, किन्तु पिछली सरकारों में ध्यान न देने के कारण व उनकी तुष्टिकरण की नीति के कारण कुछ लोगो ने इस स्थान पर कब्जा कर लिया। पौराणिक स्थान पर कब्जा ही नहीं हुआ, वहां मकान भी बन गया। नगर निगम की बैठक में महापौर अशोक ने मेरे द्वारा पूछे गए प्रश्न पर आदेश जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर उक्त प्रकरण की जांच कर दूध का दूध व पानी का पानी अर्थात जो सही है, उसको पता लगाने को कहा हैं।

पार्षद इंद्रेश ने कहा कि वाराणसी में पौराणिक स्थल अथवा देव स्थानों को कब्जा करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटना हुई है, जब मुझे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संघर्ष करना पड़ा है। घुघरौना बाबा के लिए भी मिनी सदन से सड़क तक संघर्ष किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top