
धौलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान तीरंदाजी प्रतियोगिता 17 एवं 19 वर्षीय छात्र एवं छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताओं का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा थे एवं अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने की।
जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी रावत ने बताया कि 19 वर्षीय छात्र वर्ग इंडियन राउंड 40 मीटर में बीकानेर के श्याम सुंदर रामावत को गोल्ड एवं जयपुर प्रथम के शोभित जांगिड़ को रजत एवं पवन कुमार ने कांस्य पदक जीता। जबकि 30 मीटर में जयपुर प्रथम के पावन कुमावत को गोल्ड एवं शोभित जांगिड़ को रजत एवं अजमेर के तेजपाल मेघवंशी ने कांस्य पदक जीता। 19 वर्षीय छात्रा इंडियन राउंड की 40 मीटर इवेंट में गंगानगर के मेताली ने गोल्ड एवं रक्षा ने रजत तथा टोंक की नेहा वैष्णव ने कांस्य पदक जीता। जबकि 30 मीटर में बीकानेर की संयोगिता ने गोल्ड,नागौर की निकिता लांछ ने रजत एवं हिमांशी कुमावत ने कांस्य पदक जीता। वहीं, 17 वर्षीय छात्र वर्ग इंडियन राउंड 30 मीटर में जयपुर द्वितीय के अर्पित बाड़ीवाल में गोल्ड,बीकानेर के हर्षित ने रजत एवं रोहित कुमार ने कांस्य पदक जीता। जबकि 17 वर्षीय छात्रा इंडियन राउंड की 30 मीटर इवेंट में जयपुर की सिमरन चौधरी ने गोल्ड एवं रिया कुमावत ने रजत तथा गंगानगर की आरजू ने कांस्य पदक जीता। समापन समारोह में शहर काजी मतीन खां गौरी अपर जिला शिक्षा अधिकारी रमाकांत शर्मा एवं नीरू जैन,उपाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी रोहिल सरीन,राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर, डिप्टी फिजिकल बृजेंद्र सिंह तथा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चौब सिंह कुशवाह सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
